
देहरादून, 19 अक्टूबर 2025
त्योहारों के मौसम में उत्तराखंड सरकार ने परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारियों को दीपावली का अनोखा उपहार दिया है। शनिवार शाम को जारी आदेश के तहत नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपये का बोनस और विशेष श्रेणी, संविदा तथा तकनीकी कर्मचारियों को 1184 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है।
यह फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा लिया गया है, जो कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता देता नजर आ रहा है। बोनस की राशि दीपावली से ठीक पहले वितरित की जाएगी, जिससे हजारों परिवारों की त्योहारी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
बोनस वितरण का कौन, कितना और कैसे? ले सकेगा लाभ
उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम (यूएसआरटीसी) के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि यह बोनस राज्य सरकार की मंजूरी से संभव हुआ है। निगम में कुल लगभग 2,000 नियमित कर्मचारी हैं, जिनमें से सभी पात्र होंगे। प्रोत्साहन राशि दैनिक आय के आधार पर दी जाएगी।
नियमित कर्मचारियों, प्रत्येक को 6,908 रुपये का बोनस दिया जाएगा ,इसके लिए कर्मचारी को 31 मार्च 2025 तक सेवा में होना चाहिए और न्यूनतम 6 महीने की सतत सेवा पूरी होनी चाहिए। यदि सेवा 6 महीने से 1 वर्ष के बीच है, तो अनुपात के आधार पर राशि मिलेगी।
वहीं अगर बात विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों की करे तो उनको 1,184 रुपये की प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा । यह मुख्य रूप से संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों और तकनीकी स्टाफ के लिए है। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पिछले तीन वर्षों में प्रति वर्ष कम से कम 240 कार्य दिवस पूरे करने पर यह लाभ मिलेगा।
बोनस पाने की क्या होंगे शर्तें, सख्त मानदंड
बोनस पाने के लिए कर्मचारियों को सख्त शर्तें पूरी करनी होंगी, जो निगम की पारदर्शिता सुनिश्चित करती हैं। ये शर्तें निम्नलिखित हैं:
ड्राइवर-कंडक्टर (संविदा/विशेष श्रेणी): वित्तीय वर्ष 2024-25 में न्यूनतम किलोमीटर स्कीम पूरी करनी होगी। मैदानी रूट पर 56,000 किमी, पर्वतीय रूट पर 36,000 किमी और मिश्रित रूट पर 46,000 किमी।
तकनीकी कर्मचारी: कम से कम 240 ड्यूटी दिवस पूरे होने चाहिए।
सामान्य शर्तें: अवधि में कोई दुर्घटना, भ्रष्टाचार का मामला या बिना टिकट यात्रा का प्रकरण नहीं होना चाहिए। यदि कोई शर्त पूरी न हो, तो बोनस रद्द हो जाएगा।
हल्द्वानी क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) पूजा जोशी ने बताया कि हल्द्वानी रीजन के 8 डिपो (जिनमें रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि शामिल हैं) में वितरण की तैयारी चल रही है। डिपो प्रभारी (एआरएम) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, और बोनस दीपावली (23 अक्टूबर 2025) से पूर्व ही खातों में हस्तांतरित हो जाएगा।
आजकल महंगाई को देखते हुए यह भत्ता कठिन शर्तों के मुकाबले थोड़ा कम नजर आता है सरकार से उम्मीद रहेगी कि संविदा कर्मचारी के बारे में सोच विचार किया जाए ताकि वो इस महंगाई के दौर में दिवाली अच्छे से मना पाए ।
