भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी Bharat Fiber ब्रॉडबैंड सेवा पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत Fiber Basic (₹499) और Fiber Basic Neo (₹449) प्लान पर भारी छूट मिल रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को पहला महीना बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा और उसके बाद अगले तीन महीनों तक Fiber Basic प्लान पर ₹100 की छूट और Fiber Basic Neo प्लान पर ₹50 की छूट दी जाएगी, जिससे दोनों ही प्लान की कीमत सिर्फ ₹399 प्रति माह रह जाएगी। यानी ग्राहक कुल चार महीने तक इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। यह ऑफर 30 सितम्बर 2025 तक उपलब्ध है और इसकी वैधता आपके सर्कल के हिसाब से अलग हो सकती है। इसके लिए ग्राहकों को अपनी eligibility चेक करने के लिए BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या Self-Care ऐप का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

Pingback: Google Nano-Banana अब होगी next level की AI Image Generation जाने क्या है खबर - Tech4.icu