अगर आप भी samsung का फोन खरीदने की सोच रहे है तो ओर आपका बजट 30 हजार से 35 हजार के बीच है तो आपके लिए samsung का ये फोन Samsung Galaxy A35 5G बेस्ट ऑप्एशन हो सकता है Samsung Galaxy A35 5G एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है जो उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एक बैलेंस फोन चाहते हैं जिसमें डिजाइन, कैमरा, डिस्प्ले से लेकर प्रदर्शन सभी अच्छी हों लेकिन बजट बहुत ज्यादा न हो। इस फोन में क्या खास है सबसे पहले ये जानते है
Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy A35 5g की स्क्रीन क्वालिटी
यह फोन 6.6” FHD+ Super AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो आपको एक अच्छा स्क्रीन प्ले का अनुभव देने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिससे UI स्लाइडिंग और वीडियो देखने में आपको स्मूथनेस मिलती है।
Apple iPhone 17 Pro की धमाकेदार एंट्री जाने इसका डिज़ाइन, फीचर्स और लॉन्च डेट क्या है अपडेट
-71% off
Samsung Galaxy A35 5g का कैमरा
इस फोन में आपको 50+12+5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसमें OIS शामिल है यानि चलती-फिरती चीज़ों की फोटो व वीडियो में भी ज़्यादा स्थिरता बनी रहती हैं और हम सभी जानते हे samsung तो अपने बेस्ट क्वालिटी के लिए तो जाना ही जाता है
Samsung Galaxy A35 5g में की बैटरी पिकअप
इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो प्राइस रेंज के हिसाब से थोड़ा कम नजर आती हैं लेकिन samusng में आपको इस पावर की बैटरी भी अच्छा बैटरी परफॉर्मेंस देगी यह सामान्य इस्तेमाल में एक दो दिन तो आराम से चलता है। इसके साथ ही आपको 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है एक बार चार्ज करने पर 18 hours का video playback capacity मिलती है
OnePlus 15 की धमाकेदार एंट्री होगी Detail Max Camera Engine और BOE Oriental Display के साथ
Samsung Galaxy A35 5g का फास्ट प्रोसेसर
Samsung के इस फोन में आपको Exynos 1380 का प्रोसेसर मिलता है जो 2.75 GHz की स्पीड के साथ आता है
Samsung Galaxy A35 5g स्टोरेज ऑप्शन्स
Samsung के इस फोन में आपको 3 स्टोरेज ऑप्शन मिलते है जिसमें 8 –128GB , 8–256GB और 12–256GB का ऑप्शन मिलता हैं, जिसके साथ आपका प्राइस भी 25 हजार से 35 हजार के बीच वैरी करता है इसके अलावा आपको माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है।
Google Pixel 9 Pro की हुई भारत मे एंट्री ये खूबियाँ बनती है इसे खास
कुल मिलकर देखे तो इसकी बैटरी और चार्जर जो कि 25W का है, जो तो ठीक-ठाक है, लेकिन कुछ प्रतियोगी फोन जितनी तेज़ नहीं है। कुल मिलाकर, Galaxy A35 5G एक भरोसेमंद और फीचर-रिच फोन है उन लोगों के लिए जो samsung का फोन लेना ज्यादा पसंद करते है चाहते इसको आप नीचे लिंक पे जाके चेकआउट कर सकते है।
FREE ₹20


