आज के दौर मे यदि फोन लेना है तो वो काम से काम 5G तो होना ही चाहिए आजकल के काम के हिसाब से हर चीज की स्पीड बाउथ मायने करता है इसलिए 5G फोन होना जरूरी है इसी सीरीज मे हम आपके लिए एक बहतरीन फोन लाए है Nothing Phone 3a Pro जिसके फीचर आपको एकदम पसंद आएगा
जानते क्या है खास Nothing Phone 3a Pro 5G मे
Nothing Phone (3a) Pro एक प्रीमियम और मिड-रेंज का स्मार्टफोन है, जिसमें आपको 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है ,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमे आपको 3000 nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। जो कि बहुत ही शानदार है यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर ओर 12GB RAM & 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जो कि स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसमे कैमरा सेटअप भी अच्छा दिया गया है 50MP मुख्य सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, साथ ही 50MP का फ्रंट कैमरा। इस फोन में 5000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो लगभग 1 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। Nothing का ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और Glyph LED लाइट्स इसे यूनिक लुक देते हैं, वहीं Essential Key और AI-based Essential Space जैसी सुविधाएँ इसे और स्मार्ट बनाती हैं। IP64 रेटिंग, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, स्टेरियो स्पीकर्स और 3 साल के Android अपडेट्स इसे लंबे समय तक भरोसेमंद बनाते हैं। भारत में इसकी कीमत लगभग ₹33,999 रखी गई है। कुछ ऑफर ओर डिस्काउंट के साथ इसका प्राइस ₹32000 तक varrie कर सकता है ।
